प्रदेश में ''आपकी सरकार-आपके द्वार'' कार्यक्रम में गाँवों में चौपाल लगाकर, गाँववालों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को तत्काल हल किया जा रहा है। जिन आवेदनों का तत्काल हल संभव नहीं हो रहा, उनके लिये समय- सीमा निर्धारित कर उसमें हल किया जा रहा है। इस व्यवस्था से गाँववाले खुश हैं।
छिन्दवाड़ा जिले में परासिया विकासखंड के ग्राम हरनभटा में ''आपकी सरकार-आपके द्वार'' कार्यक्रम में इसका प्रभाव देखने को मिला। ग्रामीण राकेश कुमार चंद्रवंशी की 10 साल पुरानी समस्या सिर्फ दो घंटे के भीतर हल हो गई।