pratibh kiran news आज की न्यूज़ RamPrakash Raghuwanshi edito अनोखा पेड़ December 19, 2019 • Mr. Ramprakash Raghuwanshi
राकेश चन्द्रवंशी को दस साल बाद मिला जमीन का मालिकाना हक प्रदेश में ''आपकी सरकार-आपके द्वार'' कार्यक्रम में गाँवों में चौपाल लगाकर, गाँववालों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को तत्काल हल किया जा रहा है। जिन आवेदनों का तत्काल हल संभव नहीं हो रहा, उनके लिये समय- सीमा निर्धारित कर उसमें हल किया जा रहा है। इस व्यवस्था से गाँववाले खुश हैं। छिन्दवाड़ा… November 22, 2019 • Mr. Ramprakash Raghuwanshi
सालों बाद 165 लोगों को मिले भू-खण्ड अधिकार-पत्र छिन्दवाड़ा जिले में ग्राम चारगाँव प्रहलाद, कपरवाड़ी और मेघासिवनी निवासी 165 लोगों को सालों बाद भू-खण्ड अधिकार-पत्र मिले हैं। आबादी पट्टे के लिये ये लोग कई सालों से परेशान थे। ग्राम मेघासिवनी में 'आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम में जिला कलेक्टर ने उनकी इस परेशानी को दूर करते हुए सरकारी भूमि … November 22, 2019 • Mr. Ramprakash Raghuwanshi